खबरें मसौढ़ी की : प्रशासन ने बोला सब्जी मंडी पर धावा, 26 लोगों की हुई मेडिकल जांच

प्रशासन के अचानक धावा से सब्जी मंडी में मची भगदड़, बंद कराई गई मंडी
मसौढ़ी। देश में लगे लॉक डाउन के बीच अब तक आंखें मूंद रखा प्रशासन बिना किसी पूर्व सूचना के गुरूवार की शाम अचानक डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी पर हमलावर हो गया और पुलिस ने भी सब्जी के खरीदारों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। गुरूवार की शाम जब सब्जी मंडी अपने पिक आवर में थी और खरीदारों की भीड़ लगी थी, अचानक अनुमंडलीय प्रशासन व नगर परिषद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बाजर्बदस्ती दुकानों को बंद कराने लगी। इससे वहां भगदड़ की स्थिति व्याप्त हो गई। एक ओर सब्जी विक्रेता भयवश सब्जी समेट भाग रहे थे तो दूसरी ओर खरीदार सरपट दौड़ रहे थे। इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने सब्जी मंडी में भगदड़ मचने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि मंडी में काफी भीड़ के कारण वे सब्जी विक्रेताओं को समझाने गए थे। गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा ही उक्त मंडी की नीलामी की जाती है।

26 लोगों की मेडिकल टीम ने की जांच, एक महिला समेत दो को भेजा गया
मसौढी। लोगों की सूचना पर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कई मेडिकल टीम ने अलग-अलग गुरूवार को विभिन्न गांवों में कुल 26 लोगों की जांच की। इसमें 24 लोगों को सामान्य दवा दी गई और उन्हें अपने घरों में ही रहने की सलाह भी दी गई। इधर एक महिला समेत दो लोगों को जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।