September 18, 2025

31 मार्च तक महावीर कैंसर संस्थान में ओपीडी बंद, इमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे सेवा जारी रहेगा

फुलवारी शरीफ। पटना के महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना को लेकर ओपीडी सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया है। अस्पताल में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वैसे मरीजों को लेकर नहीं आएं, जिन्हें दवा पर इलाज चल सकता है। इमरजेंसी मरीजों को ही महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती लिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि बिहार में भी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा घोषित ‘लॉक डाउन’ की परिस्थिति से निबटने के लिए सोमवार को महावीर कैंसर संस्थान में वरीय चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि पटना एम्स एवं आईजीआईएमएस की तरह ओपीडी सेवा 24 मार्च से अगले आदेश तक बंद रहेगी। इसके अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। भर्ती मरीजों की देखभाल होती रहेगी। जिनका सेकाई पहले से चल रहा है, उन सैकड़ों मरीजों के लिये सेकाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक की गई है। उसके बाद परिस्थिति के अनुसार पुन: निर्णय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों से अपील करता हूं कि अगर इमरजेंसी नहीं हो तो पूर्ववत अपनी दवाईयां खाते रहें। स्थिति में सुधार होने से या इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल आएं।

You may have missed