December 10, 2025

लालू-नीतीश दोनों के ‘पॉलीटिकल थ्योरी’ को ‘बकवास’ बता रही हैं पुष्पम प्रिया चौधरी…. पढ़िए पूरी स्टोरी….

पटना।(बन बिहारी)।’सेल्फ डिक्लेयर्ड’ सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी अब बिहार के मतदाताओं को ग्रास रूट पॉलिटिक्स का मतलब समझा रही हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार जाहिर करते हुए पुष्पम प्रिया चौधरी,जो कि प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष हैं तथा जिन्होंने खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर रखा है,ने बिहार के मतदाताओं को आगाह किया है कि इस देश में ग्रासरूट पॉलिटिक्स का मतलब समझा दिया गया है।मसलन नकली नेता लोग आएंगे,अपने डपोरशंखी बातें सुनाएंगे,फूलों से राधे जाएंगे। भले ही बगल में लोग जीवन के लिए घसीटते रहें।लेकिन होली मिलन और इफ्तार की दावत ए उड़ाएंगे।तदुपरांत प्रेस मीडिया और पावर ब्रोकर से मिलकर इन आयोजनों की तस्वीरें और खबरें प्रकाशित कराएंगे।जब कोई नतीजा नहीं निकलेगा तो ‘विकास’ नहीं होने का बहाना अंत में नक्षत्रों,वायरस तथा आम जनता पर ही दोष मढ़कर कन्नी काट जाएंगे।अपने पोस्ट में पुष्पम प्रिया चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव तथा बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि 30-40 साल तक ऐसे ही राजनीति करके जब बाल पक जाएगा।तो खुद को ‘जमीन से जुड़े’ अनुभवी नेता या फिर ‘विकास पुरुष’ का खिताब दे देंगे।उन्होंने जनता को बताया कि यह नकली नेता कोई भगवान नहीं है,जिनके दर्शन के लिए जनता हाथ बांधे फूल लिए कतार में खड़ी रहती है। अबे पुष्पम प्रिया चौधरी के विचारों से बिहार की जनता कितना इत्तफाक रखती हैं।यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल पुष्पम पिया चौधरी प्रदेश में अपने राजनीतिक आधार को जमाने में संचार माध्यमों के तहत मशक्कत कर रही है। #pushpam_priya_choudhry #nitish_kumar #lalu_yadav

You may have missed