December 8, 2025

मांझी ने राजद को चेता दिया है- रवैया बदले, वर्ना मार्च बाद लेंगे कड़ा फैसला

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके पूर्व विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों के बीच खटपट की खबरें आम हैं। अब हम सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भले ही राजद महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में है, लेकिन वह बड़े भाई की भूमिका निभा नहीं पा रहा है। ऐसी स्थिति रही तो महागठबंधन के घटक दल मार्च के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। मांझी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के उस बयान पर भी आपत्ति दर्ज की, जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन के नेता केवल लालू प्रसाद हैं और जिसे यह नहीं स्वीकर नहीं, वे बाहर जा सकते हैं। ऐसे में मांझी का बयान नाम लिए बगैर लालू यादव को धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं मांझी ने कहा कि राजद ने कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अंतिम समय में एक व्यवसायी को टिकट दे दिया गया। सभी अवगत हैं कि उन्हें किस कारण राज्यसभा भेजा जा रहा है। ऐसे ही हालात रहे तो आगामी दिनों में राजद की महागठबंधन में बड़ा भाई वाली भूमिका बदल सकती है। मांझी ने स्पष्ट किया कि वे महागठबंधन में राजद के मित्र हैं और इस हैसियत से उसकी गलती को बताते रहते हैं।
मांझी ने महागठबंधन में कोआॅर्डिनेशन कमेटी के गठन करने की मांग की लेकिन जगदानंद सिंह कहते हैं कि लालू यादव ही महागठबंधन के नेता हैं और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री उम्मीदवार। वे यह भी कहते हैं कि जिसे यह स्वीकार नहीं हो वह महागठबंधन से बाहर जा सकता है। मांझी ने कहा कि राजद नेतृत्व को इस रवैये में बदलाव करना होगा। वर्ना मार्च के बाद घटक दल विकल्प तलाशने को मजबूर हो जाएंगे।

You may have missed