बिग ब्रेकिंग-कमलनाथ सरकार प्रकरण,सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस,कल फिर होगी सुनवाई
नई दिल्ली।मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा अध्यक्ष तथा राज्यपाल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।इस मामले में कल बुधवार को फिर सुनवाई होगी।ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन ने कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से बहुमत सिद्ध करने को कहा था।मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बागी विधायकों के अनुपस्थिति को आधार बनाया।उन्होंने कहा कि उनके विधायकों को कैद करके रखा गया है उन्हें पहले उपस्थित किया जाए।फिर वह फ्लोर टेस्ट कराएंगे इसको लेकर कल ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज तक का समय दिया था,बहुमत सिद्ध करने के लिए। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान सुप्रीम कोर्ट गए थे।इसके पूर्व कमलनाथ ने सीधा आरोप लगाया था कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को बंदी बना रखा है।जब तक उन बंदी विधायकों को मुक्त नहीं किया जाएगा,तब तक वह बहुमत परीक्षण नहीं कर सकते हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक होगा।विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लेटर लिख कहा है कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव आज नहीं है।अभी सदन में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक है।इसके पूर्व मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा में सिर्फ डेढ़ मिनट का अभिभाषण दिया। कहा कि सभी लोगों को सदन और मध्य प्रदेश की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। जिसके बाद वह सदन से निकल गए।


