कोरोना वायरस के प्रति बिहार सरकार गंभीर नहीं : राजद

पटना। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार करोना वायरस के प्रति गंभीर नहीं है लेकिन जिस प्रकार से यह वायरस भारत में फैल रही है, वह चिंता का विषय है और राज्य सरकार को भी इसके प्रति चिंतित होना चाहिए। 130 मरीज भारत में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक मरीज बिहार के गया में भी पाए गए। राज्य सरकार को एहतियातन सभी जिला में एवं जिला के अस्पतालों में कदम उठाने की जरूरत है। प्रत्येक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की आवश्यकता है, जो कि अभी नहीं है। उक्त नेताओं ने कहा कि बिहार में मास्क की कालाबाजारी हो रही है। बाजारों में मास्क मिल नहीं रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें तथा राज्य सरकार अपने स्तर से मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण करवाएं तथा बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगाएं।

You may have missed