सिकंदराबाद और इंदौर से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। होली को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते सिकंदराबाद और पटना के बीच 07151/07152 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 07151 सिकंदराबाद-पटना होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च को सिकंदराबाद से 21.40 बजे खुलकर 09.03.2020 (सोमवार) को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07152 होली स्पेशल 11 मार्च को पटना से 16.30 बजे खुलकर 13 मार्च को 00.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह होली स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिकंदराबाद और पटना के बीच काजीपेट, रामागुण्डम, मनचिरयाल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चांदपुर, नागपुर, नरकेर, बेतुल, इटारसी, पिपरिया, गदरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।
इंदौर से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन
वहीं रेलवे द्वारा उज्जैन-झांसी-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते इंदौर और पटना बीच 09307/09308 इंदौर-पटना-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 09307 इंदौर-पटना होली स्पेशल ट्रेन 06 मार्च को इंदौर से 23.30 बजे खुलकर 08 मार्च को 02.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09308 होली स्पेशल 08 मार्च को पटना से 05.50 बजे खुलकर 09 मार्च को 13.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में इंदौर और पटना के बीच देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।


