दीघा आशियाना रोड में मेरा छोटा स्कूल का उद्घाटन
फुलवारी शरीफ। गुरूवार को प्रेमलता विला दीघा-आशियाना रोड में मेरा छोटा स्कूल का शुभारंभ लोक अदालत के सदस्य सितेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समाज और परिवार में कलह का कारण सहनशीलता का घोर अभाव और इगो है। किसी को भी परिवार और समाज में अपना इगो नहीं दिखाना चाहिए और साथ ही महिलाओं को सहनशीलता का परिचय बच्चों को छोटे उम्र से ही देना चाहिए। नौनिहालों को पढ़ाई के साथ ही कम उम्र से ही संस्कार और सहनशीलता का पाठ भी पढ़ाएं ताकि बड़े होकर परिवार और समाज की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकें। विद्यालय के प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह विद्यालय नौनिहालों के भविष्य निर्माण के लिए खोला गया है। इस विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा का विकास करना है। विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित थे।


