वैशाली में महिला टीचर ने की आत्महत्या: फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट भी बरामद
- टीचर ने लिखा- ‘मम्मी-पापा सॉरी! मुझे किसी से भी कोई विवाद नहीं, अंतिम संस्कार हाजीपुर में करना
वैशाली। वैशाली जिले में एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शिक्षिका का शव किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजन व रिश्तेदार इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
किराए के मकान में मिला शव
यह घटना वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव की है। यहां एक किराए के मकान में रह रही महिला टीचर प्रिया भारती का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने जब कमरे से कोई हलचल नहीं देखी और काफी देर तक दरवाजा बंद पाया, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने के बाद कमरे के अंदर शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रिया भारती के रूप में हुई है। वह हाई स्कूल खाजेचांद, छपरा चेहरा कला प्रखंड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। स्कूल के नजदीक ही वह किराए के मकान में रह रही थीं। उनके पति दीपक कुमार रक्सौल में एक निजी बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतका ने आत्महत्या की बात स्वीकार की है। नोट में लिखा गया है कि यह कोई हत्या नहीं है और वह अपनी बीमारी के कारण जीवन समाप्त कर रही है। सुसाइड नोट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी व्यक्ति से उनका कोई विवाद नहीं है और इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही किया जाए और शव को रसूलपुर न ले जाया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि उनके पति या परिवार के किसी सदस्य पर कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए।
मोबाइल से जुड़े निर्देश भी लिखे
सुसाइड नोट में महिला टीचर ने अपने मोबाइल फोन को लेकर भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि उनका मोबाइल उनके पति को सौंप दिया जाए, जिसमें कुछ मैसेज, ऑडियो और वीडियो मौजूद हैं। इन सभी का पासवर्ड उनके पति को मालूम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि उनकी तीन महीने की बेटी से ही मुखाग्नि दिलवाई जाए, न कि उनके पति से। इसके अलावा उन्होंने छोटी-छोटी बातों का भी जिक्र किया है, जैसे साढ़े पांच लीटर दूध का पैसा बकाया है, जिसे उनके पर्स में रखे पैसों से चुका दिया जाए। उन्होंने जिन-जिन लोगों का दिल दुखाया हो, उनसे माफी भी मांगी है।
पति और परिजनों की शंका
मृतका के पति दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की शाम पत्नी से व्हाट्सऐप कॉल पर बात हुई थी, लेकिन सामान्य फोन कॉल पर संपर्क नहीं हो पाया। सोमवार सुबह स्कूल में साथ पढ़ाने वाली अन्य शिक्षिकाओं ने फोन कर बताया कि प्रिया फोन नहीं उठा रही हैं। इसके बाद उन्होंने मकान मालिक के रिश्तेदार को कमरे पर भेजा। जब वहां भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पति के अनुसार, जब वे स्वयं मौके पर पहुंचे तो कमरे में शव लटका मिला। उन्होंने आत्महत्या की बात कही, लेकिन सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के मामा हरिकांत गिरी ने इस मामले को आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि एक सप्ताह पहले प्रिया घरेलू विवाद के बाद अपनी तीन महीने की बेटी को लेकर मायके आई थी। कुछ दिन पहले ही वह वापस ससुराल गई थी। उनका आरोप है कि शव जिस हालत में मिला है, उससे यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उसमें लिखी कई बातें प्रिया के स्वभाव से मेल नहीं खातीं। परिवार का कहना है कि प्रिया पढ़ी-लिखी और जिम्मेदार महिला थी, जिसने मेहनत से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके भाई की शादी भी कुछ ही दिनों बाद होने वाली थी, जिसमें वह सक्रिय भूमिका निभाना चाहती थी।
प्रशासन और विभाग की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बीईओ महेश प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि शव की स्थिति देखकर आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। महिला शिक्षिका का व्यवहार सामान्य और अच्छा था, हालांकि पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और हर कोई सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहा है।


