पटना में आपरेशन के दौरान 25 वर्षीया महिला की मौत, हंगामा; सभी डॉक्टर फरार
संवाद सहयोगी, मसौढी। स्थानीय गांधी मैदान के मुख्य गेट के पास स्थित ऊं गणेश सेवा सदन डायबिटीज केयर नर्सिंग होम में बीते शुक्रवार की देर रात आपरेशन के दौरान 25 वर्षीया एक विवाहिता की मौत हो गई। उसके बाद नर्सिंग होम के सभी चिकित्सक व कर्मी मौके से फरार हो गए। इधर शनिवार की सुबह इसे लेकर मृतका के स्वजनों ने हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गया जिला के बेलागंज थाना के कोरियावां ग्रामवासी योगेंद्र दास का ससुराल धनरूआ थाना के केवढा गांव में है। उसकी पत्नी गुड़िया देवी की बच्चेदानी में खराबी आ गई थी। उसने उसकी बच्चेदानी निकलवाने के लिए अपनी पत्नी गुड़िया देवी को बीते शुक्रवार को ऊं गणेश सेवा सदन डायबिटीज केयर नर्सिंग होम में भर्ती कराया। आॅपरेशन के दौरान बीते शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद नर्सिंग होम के सभी चिकित्सक व कर्मी नर्सिंग होम छोड़ फरार हो गए। शनिवार की सुबह इसे लेकर मृतका के स्वजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दी।
मृतका के पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मृतका गुड़िया देवी के पति योगेंद्र दास ने ऊं गणेश सेवा सदन डायबिटीज केयर की व्यवस्थापिका सह थाना के छोटकी मसौढ़ी निवासी ओमप्रकाश सिन्हा की पत्नी सविता सिन्हा, डॉ. नलिनी सिन्हा, डॉ. ललित सिन्हा व डॉ. डी के मिश्रा पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाने से पत्नी की मौत हो जाने का आरोप लगा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप यह भी है कि पत्नी की मौत हो जाने के बाद सभी आरोपितों ने मुकदमा करने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। इधर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी की। लेकिन वे फरार थे।


