January 23, 2026

बेगूसराय से अयोध्या के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, 30 जनवरी से शुरू होगा परिचालन

बेगूसराय। बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी राहत भरी सौगात दी है। रेल मंत्रालय के ताजा फैसले के तहत बेगूसराय और आसपास के जिलों से अयोध्या की यात्रा अब और ज्यादा आसान होने वाली है। अमृत भारत एक्सप्रेस को कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे खासकर बेगूसराय क्षेत्र के लोगों को अयोध्या आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत यह ट्रेन बरौनी से अयोध्या की दूरी मात्र 12 घंटे में तय करेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी। जानकारी के अनुसार, डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस को 30 जनवरी से नियमित सेवा के रूप में शुरू किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन हर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और बिहार के कई बड़े स्टेशनों से होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, गोमतीनगर से इस ट्रेन का परिचालन 1 फरवरी से शुरू होगा। रेल विभाग का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग और धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि बिहार के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने में बेहतर सुविधा मिल सके। अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और सुरक्षित यात्रा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस को ‘न्यू एज ट्रेन’ के रूप में देखा जा रहा है, जो कम समय में यात्रियों को लंबी दूरी तक पहुंचाने में सक्षम है। ट्रेन की टाइमिंग और प्रमुख स्टॉपेज को लेकर भी रेलवे की ओर से पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 21:00 बजे रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर 19:20 बजे पहुंचेगी। फिर नवगछिया स्टेशन पर 20:15 बजे, खगड़िया 21:19 बजे, बेगूसराय 21:51 बजे और बरौनी 22:35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद तीसरे दिन ट्रेन हाजीपुर 00:23 बजे, सोनपुर 00:33 बजे, छपरा 02:50 बजे, गोरखपुर 06:50 बजे और अयोध्या 10:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए गोमतीनगर लगभग 13:30 बजे पहुंचेगी। रेल विभाग के अनुसार, यह शेड्यूल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे उन्हें समय पर यात्रा और कनेक्टिविटी मिल सके। रेलवे के इस फैसले से सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बल्कि खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को भी फायदा होगा। खासतौर पर धार्मिक पर्यटन के लिहाज से यह ट्रेन काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में बिहार से श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं। अब उन्हें न केवल बेहतर ट्रेन सेवा मिलेगी, बल्कि यात्रा में लगने वाला समय भी घटेगा। इधर, रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधा की घोषणा की है। पटना और बनारस से कोलकाता की यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है। डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल के रास्ते बनारस और सियालदह के बीच चलने वाली नई अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को किया था, लेकिन आम यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 23 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जरिए यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। बेगूसराय से अयोध्या तक नियमित ट्रेन सेवा शुरू होने से बिहार के श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा और रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया कदम साबित होगा।

You may have missed