पटना में बाइक मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, पांच दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, तीन खोखे बरामद
पटना। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। सोमवार की देर शाम फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में बाइक मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को सिर और कान के पास तीन गोलियां मारी गई हैं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा स्थित मिनहाज नगर की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से 7.62 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं। मामले में मृतक के भाई ने पांच दोस्तों को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। मृतक की पहचान मोहम्मद महताब आलम के रूप में हुई है, जो पेशे से बाइक मैकेनिक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महताब की लाश उसके घर के पास एक खंडहरनुमा घर में मिली है। यह घर लंबे समय से खाली बताया जा रहा है और वहां कोई नहीं रहता। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। शव के पास माचिस की डिबिया भी पड़ी मिली है, जिसे पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है। मृतक के भाई मो. शकील ने बताया कि घटना के समय परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे। इसी दौरान तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। शकील के अनुसार, शुरुआत में उन्हें लगा कि कहीं पटाखे फोड़े गए हैं। लेकिन कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने घर आकर सूचना दी कि उनके भाई की लाश पास में पड़ी है। यह सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जब परिजनों ने शव देखा तो वह खून से लथपथ था और सिर तथा कान के पास गोली लगने के निशान थे। सूचना मिलने के बाद फुलवारी शरीफ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से 7.62 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं, जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों ने बेहद नजदीक से गोली मारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है और शव को सुनसान जगह पर फेंकने की मंशा रही होगी ताकि लोगों को तुरंत पता न चल सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वायड को भी आसपास के इलाके में जांच के लिए लगाया गया है ताकि अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सके। पुलिस आसपास लगे कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक का किन लोगों से विवाद था और हत्या के पीछे असली वजह क्या है। इधर, घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाकों में गांजा व स्मैक का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। लोगों का आरोप है कि फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव से लेकर पोस्ट ऑफिस गली तक दिनभर नशे के सौदागर खुलेआम घूमते रहते हैं और पॉकेट में स्मैक-गांजा लेकर बिक्री करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर तत्काल नियंत्रण जरूरी है, क्योंकि नशे का कारोबार बढ़ने से अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस हत्या को नशे के धंधे से जोड़कर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए संदिग्धों की तलाश जारी है। घटना ने एक बार फिर पटना में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।


