January 16, 2026

कैमूर में 14 वर्षीय किशोरी का शव कुएं से बरामद, कई दिनों से थी लापता, मची सनसनी

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बेलांव थाना क्षेत्र के नौहटा गांव में 14 वर्षीय किशोरी का शव गांव के बाहर स्थित एक कुएं से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। किशोरी बीते कई दिनों से लापता थी। शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका के परिवार ने इस मामले में अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृत किशोरी की पहचान नौहटा गांव निवासी अशोक पासवान की 14 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रियंका 12 जनवरी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता थी। बताया गया कि 12 जनवरी को घर के सभी लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान प्रियंका घर में अकेली थी। जब परिवार के सदस्य 13 जनवरी को वापस लौटे, तो प्रियंका घर पर नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने बेलांव थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी कई दिनों तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। परिजन लगातार अनहोनी की आशंका में डरे-सहमे रहे। इसी बीच 15 जनवरी की रात गांव के बधार (खेती के इलाके) में स्थित एक कुएं में शव दिखाई देने की सूचना ग्रामीणों को मिली। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देर रात ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेलांव थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला गया। कुएं से निकाले गए शव की स्थिति बेहद भयावह थी। तीन दिनों तक पानी में पड़े रहने के कारण शव काफी हद तक सड़ चुका था। कपड़ों और पहचान के आधार पर शव की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में की गई। शव देखते ही परिजन बदहवास हो गए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि प्रियंका की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा। हालांकि, शव की हालत गंभीर होने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर और विस्तृत पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतका के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपहरण के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि प्रियंका का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह पढ़ाई में भी ठीक-ठाक थी। ऐसे में उसकी अचानक गुमशुदगी और फिर कुएं से शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि किशोरी का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंच चुकी है, जो तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी कड़ी को खंगाला जा रहा है। घटना के बाद से नौहटा गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और पूरे जिले की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं। अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाता है।

You may have missed