January 7, 2026

पटना में दिल दहला देने वाली त्रासदीः बड़े बेटे ने लगाई फांसी, मां की हार्ट अटैक से मौत, नशे की लत से टूटा परिवार

फुलवारीशरीफ। पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया इलाके में शुक्रवार देर रात एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नशे की लत से उपजे पारिवारिक तनाव ने एक ही घर से मां और बेटे की जिंदगी छीन ली। बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसे फंदे से झूलता देख उसकी मां ने वहीं रोते-बिलखते हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार दमरिया निवासी छोटू मियां पटना के एक होटल में कुक का काम करते हैं। उनका छोटा बेटा लंबे समय से नशे का आदी था और ड्रग्स, चरस समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता था। इसको लेकर घर में आए दिन तनाव और कलह का माहौल बना रहता था। परिवार का बड़ा बेटा मोहम्मद वाजिद छोटे भाई की इस आदत और घर की बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरे तनाव में रहता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात इसी मानसिक दबाव में आकर मोहम्मद वाजिद ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां ने बेटे को फंदे से झूलता देखा तो वह बदहवास हो गई। वह बेटे के शव से लिपटकर रोने लगी और उसी दौरान उसे तेज हार्ट अटैक आ गया। बेटे के पैरों के पास ही मां ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मां और बेटे दोनों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब छोटू मियां अस्पताल पहुंचे तो मां-बेटे की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे दमरिया मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। लोग नशे की लत को इस दर्दनाक हादसे की बड़ी वजह बता रहे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर नशे के दुष्परिणाम और उससे उजड़ते परिवारों की भयावह तस्वीर सामने लाती है।

You may have missed