चुनाव में तेजस्वी को ले डूबा बड़बोलापन, अब दया के पात्र बने तेजस्वी: प्रभाकर मिश्र
- भाजपा प्रवक्ता बोले- तेजस्वी पर फिट बैठती है, ‘न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम’ वाली कहावत
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार का गठन हो चुका है और एक बार फिर बिहार नयी ऊर्जा के साथ विकास के पथ पर तेज रफ्तार से दौड़ने को तैयार है। इस चुनाव में बिहार की जनता ने ने सिर्फ एनडीए को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, बल्कि महागठबंधन को उसकी हैसियत भी बता दी है। बीजेपी प्रदेश ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव का बड़बोलापन ही उन्हें ले डूबा। बिहार की जनता बौद्धिक रूप से इतनी समृद्ध है कि उन्हें कोई ठग नहीं सकता। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार की जनता को ठगने की योजना बनायी थी, जिसे बिहार की जनता ने ठुकरा दिया। बिहार के लोगों ने राजनीतिक के ठगों को ऐसी सबक सिखायी है कि अब कोई भी यहां के लोगों को ठगने का प्रयास नहीं करेगा। बीजेपी प्रदेश ने कहा कि एक कहावत बड़ी मशहूर है, ‘न ख़ुदा ही मिला, न विसाल-ए-सनम’। ये कहावत तेजस्वी यादव के साथ पूरी तरह फिट बैठती है। इस चुनाव में तेजस्वी यादव को दोहरा झटका लगा है। सत्ता भी नहीं मिली और अपने चापलूसी पसंद प्रवृत्ति के कारण परिवार में भी घमासान मच गया। तेजस्वी यादव कि स्थिति एक बेचारा जैसी हो गयी है। वे अब दया के पात्र बन गये हैं। तेजस्वी की करनी पर गुस्सा नहीं, तरस आता है।


