November 19, 2025

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने सदाकत आश्रम में की पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि देकर किया नमन

  • आनंद माधव बोले- देश को आज इंदिरा जैसी पीएम चाहिए, देश बेचने में लगी मौजूदा सरकार

पटना। बुधवार को लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मोत्सव पर समर्पित कांग्रेसियों ने सदाक़त आश्रम जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनन्द माधव ने कहा कि इंदिरा जी के समय में देश ने जितनी तरक़्क़ी की वह अपने आप में एक आदर्श है। आज जब देश ऐसे लोगों के हाथों में है जिन्हें देश की नहीं अपनें मित्रों की अधिक परवाह है।देश को बेचनें और बाँटनें में लगे हैं आज के सत्तासीन लोग।अगर उनके चंगुल से देश को बचाना है तो आज देश को इंदिरा जी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए । इंदिरा जी जैसे नेताओं की ज़रूरत आज देश को सबसे अधिक है। इंदिरा जी की प्रतिमा पर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक मुन्ना शाही, राजकुमार राजन, नागेंद्र पासवान विकल,उर्मिला सिन्हा नीलू,  रेखा पटेल, सुधा मिश्रा,आशुतोष शर्मा, वसी अख़्तर, अब्दुल बाँकी सज्जन, शिवनीति पटेल, युवराज आदि नेताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।

You may have missed