October 28, 2025

पटना में कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

  • नेहरू नगर गांधी पथ कर्पूरी अपार्टमेंट के पास घटी घटना, लाखों के नुकसान की आशंका

पटना। राजधानी पटना में बुधवार की देर रात एक कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर, गांधी पथ स्थित कर्पूरी अपार्टमेंट के पास की है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, इस हादसे में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी, वह स्थानीय निवासी राजू कुमार का है, जिसने यह गोदाम किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर गोदाम में बड़ी मात्रा में कबाड़ और कूड़े का सामान खरीदा गया था, जिसे बिक्री के लिए रखा गया था। बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे गोदाम मालिक रोज की तरह गोदाम का ताला लगाकर घर चला गया। उसी दौरान किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर का बल्ब बंद नहीं किया गया था, जिससे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। थोड़ी ही देर में लोद्दीपुर अग्निशमन केंद्र की गाड़ी मौके पर पहुंची, साथ ही अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और लपटें गोदाम की छत से ऊपर उठने लगी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि पास के कर्पूरी अपार्टमेंट की दीवारें भी तेज गर्मी से तपने लगीं। आग की लपटें और बढ़ते तापमान को देखकर अपार्टमेंट के निवासियों ने अपने घर खाली कर दिए और सड़क पर निकल आए। करीब 20 मिनट बाद एक बड़ी दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कई दिशाओं से पानी की बौछारें कर आग को काबू करने की कोशिश शुरू की। आसपास के लोगों ने भी पाइप और बाल्टी से पानी डालकर दमकल कर्मियों की मदद की। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा सारा कबाड़ और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो चुका था। गोदाम मालिक राजू कुमार ने बताया कि आग लगने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। दिवाली के बाद कबाड़ की बिक्री शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन पूरी सामग्री जल गई। उन्होंने कहा कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। घटना की सूचना पर पाटलिपुत्र थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या जलते बल्ब से लगी हो सकती है, क्योंकि गोदाम में कचरा, प्लास्टिक और कपड़े जैसी ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैली। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गोदामों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आगजनी के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। हालांकि, आग की तीव्रता और नुकसान को देखकर लोग देर रात तक सहमे रहे। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पटना जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कब तक जारी रहेगी। नगर प्रशासन और फायर विभाग के लिए यह एक चेतावनी है कि ऐसी घटनाओं से पहले ही रोकथाम के ठोस उपाय किए जाएं।

You may have missed