September 30, 2025

बेगूसराय में दुर्गा पूजा में अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाके में निगरानी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

बेगूसराय। दुर्गा पूजा को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। प्रशासन ने जिले भर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए 214 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है। वहीं, 137 जगहों को संवेदनशील घोषित कर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रतिमा विसर्जन तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बढ़ाई गई है।
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर नजर
जिला और पुलिस प्रशासन का कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन का मानना है कि अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा सकता है। ऐसे में यदि आवश्यकता पड़ी तो संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है।
संवेदनशील इलाकों की सूची
प्रशासन ने बेगूसराय के कई थाना क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया है। इनमें नगर थाना क्षेत्र के 16, मुफस्सिल 12, लाखो 5, सिंघौल 7, भगवानपुर 2, तेयाय 1, वीरपुर 3, तेघड़ा 7, बछवाड़ा 8, चेरिया बरियारपुर 7, मंझौल 2, छौड़ाही 1, बखरी 4, बरौनी 10, बलिया 10, मटिहानी 3, नयागांव 2, जीरोमाइल 1, नीमा चांदपुरा 5, साहेबपुर कमाल 8, चकिया 4 और नावकोठी का 1 इलाका शामिल है। इन क्षेत्रों में पुलिस और मजिस्ट्रेट लगातार गश्त कर रहे हैं।
पंडाल और सार्वजनिक स्थल होंगे निगरानी में
जानकारी के अनुसार सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा रेलवे लाइन और गुमटी के आसपास के दुर्गा मंदिर, साइबर कैफे, होटल और लॉज पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। अनुमंडल क्षेत्रों में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेगी।
अग्निशमन और स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर
सुरक्षा व्यवस्था के तहत अनुमंडल मुख्यालय में एक फायर ब्रिगेड हमेशा तैनात रहेगा। इसके अलावा दो अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी भरकर तैयार रहेंगी। वहीं, रावण वध जैसे आयोजनों के दौरान एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। पास के अस्पतालों की सूची भी आयोजन स्थल पर चिपकाई जाएगी ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
सख्त दिशा-निर्देश लागू
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के हथियारों का प्रदर्शन सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विसर्जन केवल निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा। इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकलने से पहले रास्ते के सभी मकानों की छतों की तलाशी ली जाएगी ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
हेल्प डेस्क और चौकसी
प्रत्येक पंडाल में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या में तुरंत सहायता मिल सके। जिला मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे लगातार निगरानी की जा रही है। डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है कि हर स्थिति पर प्रशासन की नजर रहेगी और शांति-व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें। अधिकारी आश्वस्त कर रहे हैं कि जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगी।

You may have missed