सुशासन को चुनौती : बिहार में भाजपा नेता का अपहरण, लोगों ने किया सड़क जाम
मुंगेर। बिहार में अपराधी लगातार सुशासन को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। वहीं बिहार के मुखिया और बिहार पुलिस के मुखिया सिर्फ और सिर्फ शराबबंदी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। जबकि बिहार में बेलगाम अपराधी अब आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के स्थानीय भाजपा नेता संजय मोदी का अपहरण अपराधियों ने करके सुशासन को खुली चुनौती दी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं अपहरण के विरोध में लोग सड़क पर उतर आवागमन को बाधित कर दिया है।
इस बाबत बताया जाता है कि भाजपा के प्रखंड महामंत्री संजय मोदी बरियापुर प्रखंड के निवासी है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की शाम में कुछ अपराधियों ने संजय मोदी का अपहरण कर लिया है। अपहृत संजय मोदी के पिता ने बरियारपुर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, संजय मोदी के अपहरण की खबर फैलते ही लोग सड़क पर उतर आए और मुंगेर-भागलुपर पथ एनएच 80 को घोरघट के समीप जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी है। लोग संजय मोदी की सकुशल रिहाई की मांग पर अड़े हैं।


