January 17, 2026

पटना के डीडीसी बने रिची पांडेय, दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

पटना। बिहार सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला और दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 2016 बैच के आईएएस रिची पांडेय को पटना का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह बेगूसराय में उप विकास के पद पर पदस्थापित थे। वहीं, 2016 बैच के ही आईएएस अंशुल अग्रवाल को नालंदा जिले के बिहार शरीफ का नगर आयुक्त बनाया गया है। वह वर्तमान में भोजपुर जिले के उप विकास आयुक्त सह भोजपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात थे।
दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार: परिवहन विभाग में सचिव के पद पर तैनात 2002 बैच के आईएएस संजय कुमार को अगले आदेश तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। मालूम हो कि संजय कुमार बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक होने के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त, आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, पटना प्रमंडल के आयुक्त भी हैं। वहीं, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव 2005 बैच के डॉ श्यामल किशोर पाठक को अगले आदेश तक भू-अर्जन विभाग का निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

You may have missed