January 17, 2026

गिरिराज सिंह ने फिर उगला आग, लोजपा-जदयू ने दे डाली नसीहत

पूर्णिया। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद मुसलमानों को वहां नहीं भेज पाने और हिंदुओं को यहां नहीं ला पाने की कीमत चुका रहा है। बीजेपी नेता ने बिहार के पूर्णिया जिले में यह बयान दिया, जहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। वह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उनके इस बयान पर भाजपा की सहयोगी पार्टी लोजपा और जदयू ने कड़ा ऐतराज जताया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने जहां गिरिराज सिंह को बयानबाजी के बजाए अपने विभाग पर ध्यान देने की नसीहत दी है। वहीं लोजपा के  अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा को ऐसे बड़बोले नेताओं के मुंह पर ताला लगाने की बड़ी बात कह दी है। ऐसे में भाजपा का नेतृत्व आगे क्या कदम उठाती है, भविष्य के गर्त में है।
गुरुवार देर रात गिरिराज सिंह ने कानून की जरूरत बताते हुए कहा कि जब हमारे पूर्वज ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए लड़ रहे थे, जिन्ना एक इस्लामी देश बनाने पर जोर दे रहे थे। उन्होंने कहा, हालांकि हमारे पूर्वजों ने एक गलती कर दी। अगर उन्होंने हमारे सभी मुस्लिम भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया होता और हिंदुओं को यहां ले आये होते, तो ऐसे कानून की जरूरत हीं नहीं होती। यह नहीं हुआ और हमने इसके लिए भारी कीमत चुकायी है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करनेवाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने के प्रावधानवाले सीएए के लागू होने के बाद से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। लोगों ने आशंका जतायी है कि इस कानून को लागू करने के बाद देशभर में एनआरसी लागू की जायेगी। पहले एक समय देशभर में एनआरसी होने का दावा करनेवाली नरेंद्र मोदी सरकार ने अब इस योजना को लगता है कि ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

You may have missed