बिहार में होनेवाली हार का बहाना ढूंढ रहे राहुल : प्रभाकर मिश्र
- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले- राहुल की हाइड्रोजन बम फोड़ने की धमकी से कोई डरनेवाला नहीं
- कांग्रेस को न तो लोकांत्रिक व्यवस्था में आस्था है और न संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाये जाने पर जोरदार तंज कसा और कहा कि बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ यात्रा फ्लॉप हो गयी। बिहार के वोटरों ने राहुल की यात्रा को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ऐसे में यह तय हो चुका है और बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी हार होनेवाली है, इसलिए राहुल होनेवाली बड़ी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राहुल गांधी बार-बार हाइड्रोजन बम फोड़ने की धमकी देकर किसको डरना चाहते हैं। राहुल की गीदड़ भभकी से कोई नहीं डरनेवाला। न निर्वाचन आयोग डर रहा है, न सरकार डर रही और न ही जनता। ये झूठ बोलकर देश में तनाव और अराजकता का माहौल उत्पन्न करना चाहते हैं।कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है। इसलिए राहुल गांधी झूठे आरोप लगाकर निर्वाचन आयोग के प्रति लोगों के बीच नफ़रत फैलाना चाहते हैं। लेकिन, राहुल गांधी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। देश के लोगों को संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। राहुल गांधी एटम बम फुस्स गये और हाइड्रोजन बम भी फुस्स हो जाएगा। यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस को न तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास है और न संविधान और संवैधानिक संस्थाओं में आस्था।


