लहियार चक गांव में मामूली झगड़ा को आपसी सौहार्द बिगाडना पड़ा महंगा, चार को भेजा गया जेल

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस अब पूरी तरह असामाजिक तत्वों और सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर चुकी है | मामला चाहे कुछ भी क्यों न जरा सी बात को असामाजिक तत्व हवा देकर साम्प्रदायिक रंग देने में लगे रहते हैं। ऐसा ही बुधवार की देर रात लहिरयारचक में देखने को मिला जहाँ खेल के दौरान बच्चों के बीच के मामूली मारपीट को असमाजिक तत्वों ने आपसी सौहार्द को बिगाडने भरसक प्रयास किया | इस बार महज बच्चो के खेल के दौरान हुए मारपीट को बढ़ावा देना कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ा। पुलिस ने त्वारित कारवाई करते हुये दोनो पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जमकर खबर ली। इतना ही नही पुलिस ने दोनो पक्षों से 18 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों को अभियुक्तपर बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गयी। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने यह कारवाई सिटी एसपी अशोक मिश्रा के दिशा निर्देश पर किया है। पुलिस ने इलाके में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को सबक सिखाने के लिए दिन रात छापेमारी किया । इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना में समझौता के लिए पहुंच गये । समझौता की बात सुनकर स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बचाव वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई और कड़ी चेतावनी दे डाली की ऐसा अब यहाँ नही चलेगा। कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो उसे कानून से खिलवाड़ करने की सजा जरुर दी जाएगी। कामी मान मनौवाव्ल के बाद भी स्थानीय प्रशासन किसी भी हालत में माहौल बिगाड़ने वालों को बखशने के मूड में नहीं दिख रही है। थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया की गिरफ्तार मो सलीम, जुबैर मियां, श्रवण पासवान, राजदेव पासवान को जेल भेजदिया गया। वहीं पुलिस ने गोल्डन, तसलीम, आमिर, साबिर, नदीम, गुड्डु, बंटी,बब्लु, जगदीश, सतीश, बलक राम का पोता समेत 18 लोगों को नामजद के साथ 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नत्थुपुर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट, दो महिला घायल, पांच गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के नत्थुपुर में बुधवार को स्कूल जा रहे बच्चे पर तंज कसने पर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी,डंडे से मारपीट हुई। मारपीट में शोभा देवी, शांति देवी, राजकुमार समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आई। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से विकास,आकाश, राकेश, भोला रविदास व मुकेश रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।