बिहटा में सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, आगजनी कर जताया विरोध

- प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने की घटना को लेकर बिहटा में गुरुवार को एनडीए समर्थित बिहार बंद का असर साफ दिखा। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहटा चौक और औरंगाबाद मुख्य मार्ग समेत कई चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर दिया और आगजनी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की थी, जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बन सकी। भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, रजनीश कुमार मंडल, बिपिन बिहारी, मनोज सिंह, लव कुमार, तेज नारायण मंडल और राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, विरोध जारी रहेगा।
