November 12, 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल की पत्नी की मौत में नया मोड़,परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

पटना। झारखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूसिल जादूगोड़ा इकाई में तैनात सीआईएसएफ यूनिट के कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी (28) की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर सामने आई थी, लेकिन रविवार को मृतका के परिजनों ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पति पवन कुमार पर प्रताड़ित कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मृतका के पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सहसोहरा थाना क्षेत्र के दल्लोचक गांव निवासी पिता सुधीर महतो ने जादूगोड़ा थाने में दिए आवेदन में बताया कि नालंदा के सिलाव निवासी पवन कुमार की शादी खुशबू कुमारी से 2018 में हुई थी। पति पवन लंबे समय से दहेज के लिए खुशबू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिसके कारण उसकी जान गई। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही खुशबू को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था और कई बार इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने राजेश कुमार मंडल बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजनों ने रविवार देर शाम जादूगोड़ा में ही उनका अंतिम संस्कार किया।

You may have missed