कौशल विकास कार्यक्रम के तहत एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत

पटना। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के सहयोग से आद्री द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वायु एवं जल प्रदूषण के प्रदूषण मॉनिटर्स के उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम के द्वितीय बैच के एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पर्षद् अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में प्रो. घोष ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित कर्मियों की काफी कमी है। ऐसे पाठ्यक्रमों के संचालन में प्रशिक्षित व योग्य संसाधन की पूर्ति होगी। इस अवसर पर पर्षद् के सदस्य-सचिव आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अपेक्षा किया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता बढेगी। पर्षद् विश्लेषक एस.एन जायसवाल ने वायु, जल गुणवत्ता अनुश्रवण एवं पर्षद् में उपलब्ध उपकरणों के संबंध में विस्तार से चर्चा किया।
ज्ञात हो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पर्यावरण सूचना प्रणाली की राज्य इकाई के संसाधन सहभागी आद्री द्वारा यह पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। कुल 45 कार्यदिवसों में 260 घंटे के इस प्रशिक्षण में वैसे व्यक्ति जो विज्ञान स्नातक हो अथवा तकनीकी-अभियांत्रिकी के डिप्लोमाधरी हों अथवा इसके समकक्ष इस कार्यक्रम के प्रतिभागी के रूप में शामिल हंै। पाठ्यक्रम के तहत सैद्वांतिक व प्रायोगिकी प्रशिक्षण जिसके अन्तर्गत वायु प्रदूषण, जल गुणवत्ता अनुश्रवण, अपशिष्ट न्यूनीकरण एवं जी.आई.एस.,जी.पी.एस, ग्रिड्स आदि शामिल हैं। समारोह के समापन पर प्रो. प्रभात घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
