January 17, 2026

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए शिक्षकों का बीआरसी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

पालीगंज। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतन, सेवा शर्त लागू करना, अनुकंपा पूर्ववत करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे मांगों को लेकर दुल्हिन बाजार शिक्षक यूनियन अध्यक्ष विजय विभूति के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक आज बीआरसी कार्यालय के पास यूनियन के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे लगाए। यूनियन के सचिव धर्मवीर ने कहा कि जब तब सरकार शिक्षक की मांगों पर यथा शीघ्र विचार नहीं करती, तब तक हम सब यूं ही स्कूलों में ताला बंद कर धरने पर बैठे रहेंगे, सरकार को जो कार्यवाई करनी है हम सब को स्वीकार है। धरना प्रदर्शन में शशिकांत कमल, दिलीप, शहरु जमा, अली इमाम, प्रेम प्रकाश, प्रमोद, नूर अहमद, संजय बिंद, विवेक गुप्ता, फहीम अख्तर, रंजीत, रवि, तारणी प्रसाद, धीरज, समरेस,शिव कुमार, विनय, नरेश, लक्ष्मी, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, आशा कुमारी, रागिनी, अनुपम, मंजू, सुषमा, नवल, जीवबोधन, संजय पासवान, नीतू, राजेश, संदीप समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए।

You may have missed