January 17, 2026

मसौढी : मृतक की पत्नी ने गला घोंट हत्या की आशंका जता दर्ज कराई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, मसौढी। स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मोड के पास बीते शनिवार की रात पीट-पीट कर व गला घोंटकर 30 वर्षीय एक ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी बबीता देवी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात धनरूआ थाना के केवडा गांव के श्यामदेव राम के पुत्र मिथलेश राम का शव अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ के पास स्थित अरूण कुमार सिन्हा की सीमेंट, बालू, गिट्टी दुकान के पास जलापूर्ति के पाईप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे के पास पडी मिट्टी पर मिला था। इधर मिथलेश राम की पत्नी बबीता देवी ने गला घोंट अपने पति की हत्या कर देने की आशंका जता अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के 48 घंटे बीत गए। लेकिन पुलिस हत्या का सुराग पाने में फिलवक्त नाकाम है। पुलिस के तंत्र कितने कमजोर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मिथलेश की हत्या के बाद इसमें शामिल आरोपितों व हत्या के कारण की चर्चा घटनास्थल के आसपास खुलेआम दो दिनों से हो रही है। इससे कथित रूप से बेखबर रही पुलिस के बिषय में लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। देखना लाजिमी होगा कि पुलिस के हाथ सही आरोपितों तक पहुंच पाते हैं अथवा अंधेरे में तीर मारती रह जाती है।

You may have missed