पटना में होने वाले महारोजगार मेले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के कार्यालय में बैठक का आयोजन, कई नेता हुए शामिल

पटना/बिहटा। बिक्रम विधानसभा में अमहरा नया मोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यलय में सुमित कुमार सन्नी जिलाध्यक्ष पटना ग्रामीण 1 की अध्यक्षता में 19 जुलाई को पटना में होने वाले महारोजगार मेला को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी।जिसमें पंहुचे कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ अशोक गगन ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार तो आ गयी लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नहीं आयी। भाजपा ने सरकार बनते ही दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही जो जुमला साबित हुआ। आज बेरोजगारी दर सबसे उच्चतम स्तर पर है। युवा कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर सड़को पर आंदोलन कर रही है।वही जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए युवा कांग्रेस 200 से अधिक कंपनियों से संपर्क स्थापित कर देश के अलग-अलग राज्यों में रोजगार मेला लगाती आ रही है।इसी दौड़ में आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन दिन के 10 बजे से कांग्रेस इंडियन यूथ के तत्वधान में महारोजगार मेला का आयोजित किया गया है। महारोजगार मेला में 200 से अधिक नामी गिरामी कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। जिनके द्धारा बेरोजगार युवा-युवतियो को नौकरी का बेहतर अवसर प्रदान होगा।एआईसीसी/आईवाईसी प्रभारी शेख मिनाज ने कहा कि बिहार आज पलायन का गढ़ बन चुका है। बिहार और केंद्र दोनों सरकार बिहार के युवा-युवतियो को रोजगार देने के बजाए जुमलेबाजी कर रहे है।इनके झूठी वादों से तंग होकर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस पटना में रोजगार मेला लगाने जा रही है।मेला में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का अभियान शुरू है।बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के अमहरा नया मोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यलय में आगामी 17 जुलाई को दिन के 11 बजे से बिक्रम विधानसभा के सभी 45 पंचायतों के निबंधित अभियार्थीओ को विशेष प्रशिक्षण/ तैयारी हेतु आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष डॉ अजिता पाण्डेय, बिहटा प्रखण्ड अध्यक्ष विकास मिश्रा,अजित सिंह,उपेन्द्र कुमार, धमेंद्र गुप्ता,शाहिद आलम आदि शामिल थे।
