सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी की उड़ायी नींद : प्रभाकर मिश्र

- महागठबंधन में लगातार बढ़ रही सीएम पद के लिए उम्मीदवारों की संख्या
- जीवनभर वेटिंग फॉर सीएम ही रहेंगे तेजस्वी, बेटे को सीएम देखने की पूरी नहीं होगी लालू की मुराद
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की आंखों से नींद उड़ गयी है। उन्हें डर सताने लगा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि असल में पूर्णिया के सांसद ने राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक कर बड़ा खेला कर दिया है। अब कांग्रेस मन भी कुलबुलाने लगा है कि जब उसके पास अनुभवी नेता हैं, तो फिर वे सीएम पद के उम्मीदवार क्यों नहीं हो सकते। कांग्रेस की ओर से सांसद तारिक अनवर या कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को सीएम फेस बनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में वर्षों से सीएम बनने के लिए नहा-धोकर तैयार तेजस्वी की नींद उड़नी स्वाभाविक है। पूर्णिया सांसद ने महागठबंधन के गर्म माहौल में माचिस की जलती तिल्ली फेंक दी है। महागठबंधन में चुनाव के पहले ही भीषण आग लगने वाली है। अब महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर मारामारी और तेज होगी। वैसी यह सारी कुश्ती बेकार की है, क्योंकि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी ही नहीं है। माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, और इस बार चुनाव के बाद भी वही रहेंगे। विधानसभा चुनाव 2025 में भी महागठबंधन को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।
