नव आमान परिवर्तित सुपौल-सरायगढ़ रेलखंड पर होगा स्पीड ट्रायल, किया सचेत
हाजीपुर। सुपौल-सरायगढ़ रेलखंड पर आमान परिवर्तन हेतु 25 दिसंबर 2016 से रेल परिचालन बंद कर दिया गया था। अब इस रेलखंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा रेल परिचालन प्रारंभ करने हेतु इस खंड पर 19 फरवरी को 11.30 बजे से 16 बजे तक स्पीड ट्रायल किया जायेगा। इस दौरान किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा। रेलवे ने सर्वसाधारण को सचेत किया जाता है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आएं और मवेशियों को भी दूर ही रखें। साथ ही समपारों (लेवल क्रासिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाईन पार करें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।
विदित हो कि लगभग 111 किमी लंबे सहरसा-सरायगढ़-फरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के तहत 16 किमी लंबे सहरसा से गढ़बरूआरी रेलखंड पर 07 मार्च 2019 से तथा 11 किमी लंबे गढ़बरूआरी से सुपौल रेलखंड पर 25 नवंबर 2019 से रेल परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। अब लगभग 25 लंबे सुपौल-सरायगढ़ रेलखंड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण करते हुए इस पर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है तथा सरायगढ़ से फारबिसगंज तक आमान परिवर्तन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


