November 20, 2025

पटना के बड़े बालू माफिया रमाकांत यादव की गोली मार कर हत्या,इलाके में तनाव का माहौल

पटना।राजधानी पटना के रनिया तालाब थाना क्षेत्र में पटना जिला के बड़े बालू माफिया कहे जाने वाले रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रमाकांत यादव बिहटा,विक्रम पालीगंज इलाके का बड़ा बालू माफिया बताया जाता है। निसरपुरा गांव का निवासी रमाकांत यादव अपने इलाके में अपनी दबंगता के लिए जाना जाता था। रमाकांत यादव पर भी पूर्व से कई आपराधिक मामले लंबित थे। रमाकांत यादव की हत्या की खबर के बाद इलाके में खौफ तथा तनाव का माहौल गहरा गया है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज घामाँ गांव में रमाकांत यादव को अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर गोली मार कर हत्या कर दी।रमाकांत यादव पहले से अपराधियों के निशाने पर थे। बताया जाता है कि इलाके में अवैध बालू व्यवसाय को लेकर रमाकांत यादव का अन्य बालू माफियाओं के साथ पूर्व से अदावत चली आ रही थी।जिसके तहत आज रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इसी इलाके में अंजनी मुखिया को भी गोलियों का निशाना बनाया गया था। अंजनी मुखिया भी बालों के व्यवसाय से जुड़े थे।वही लगभग दो वर्ष पूर्व रनिया तालाब थाना क्षेत्र में ही बालू कारोबारी देवराज की भी गोलीमार का हत्या कर दी गई थी।

You may have missed