5 जुलाई को हाजीपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी रामविलास पासवान की जयंती, चिराग समेत लोजपा (रा) कई नेता होंगे शामिल

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि आगामी 5 जुलाई को हाजीपुर में पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण रामविलास पासवान की जयंती समारोह आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी शामिल होंगे। डॉ भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के बिहार से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश सभी पर्य पदाधिकारी समेत प्रदेश कार्य समिति के सभी सदस्य वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी और हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्तागण शामिल होंगे। डॉ भट्ट ने बताया कि इस जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में पूरे उत्साह और श्रद्धापूर्वक दिवंगत नेता की जयंती समारोह आयोजित की जाएगी उक्त जयंती समारोह के अवसर पर जिलों में कार्यक्रम में पुष्पांजलि, संगोष्ठी, विचार गोष्ठी, जनसंवाद, प्रभात फेरी अथवा जन कल्याण से जुड़े अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे पद्मभूषण स्व.रामविलास पासवान के विचारधारा और योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जा सकें।
