केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय एसपी का चुनौती-आरोप का प्रमाण दें या बयानबाजी बंद करें

बेगूसराय।बेगूसराय के आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर करारा बयान दिया है।प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पुलिस तथा मुझ पर लगाए गए आरोप प्रमाणित करें अथवा बयान देने से पहले विचार करें।बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर अचंभित थे।जिसमें केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने यहां तक कहा कि उन्हें मीडिया के बदौलत यह खबर मिली कि उन्हें फटकार भी लगाई गई है।बकौल बेगूसराय एसपी ऐसा कुछ हुआ नहीं है। बेगूसराय एसपी के प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जवाब देना था। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “माननीय मंत्री महोदय से मेरी बातचीत हुई थी दूरभाष के माध्यम से बातचीत में उन्होंने जो प्रश्न किये थे उनका जवाब दिया गया था।मुझे इसका पता ही नहीं था कि मुझे फटकार भी लगायी गयी है।जब मीडिया में ये बात आयी कि मुझे फटकार लगायी गयी है तो मुझे पता चला कि मुझे फटकार भी लगी है। मीडिया की खबरों पर हरानगी जताते हुए अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मीडिया में मंत्री महोदय का वीडियो चल रहा है। जो स्टेटमेंट उस वीडियो में है कि मैं अपराधियों को प्रश्रय दे रहा हूं।मैं चाहूंगा कि मंत्री महोदय उन अपराधियों का नाम भी बतायें जिन्हें मैं प्रश्रय दे रहा हूं। सबूत के साथ उनका नाम बताया जाना चाहिये। अगर मुझे सबूत नहीं दे सकते हैं तो मेरे वरीय अधिकारियों को वे सबूत दिये जायें जिससे कि वे मुझ पर कार्रवाई कर सकें।

बेगूसराय एसपी ने कहा कि बेगूसराय पुलिस पर अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है। अगर मंत्री महोदय के पास किसी तरह का कोई ठोस सबूत है तो वे उसे सामने लेकर आयें।