January 17, 2026

खबरें फतुहा की : बीयर के साथ गिरफ्तार, हड़ताल से पहले मशाल जुलूस

30 केन बीयर के साथ कोलकाता निवासी गिरफ्तार
फतुहा। शनिवार को सुबह स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के पास से पुलिस ने 30 केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक कोलकाता के तिलजला रोड निवासी अरुण कुमार राय है। बताया जाता है कि युवक किसी ट्रेन से उतरकर आॅटो पकड़ने जा रहा था तभी पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोक लिया। उसके पास से बरामद बीयर किंगफिशर कंपनी की है। पुलिस ने एक झोला से 14 केन बीयर तथा दूसरे झोले से 16 केन बीयर बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है।

नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल से पहले निकाला मशाल जुलूस


फतुहा। शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल करने से पूर्व मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकलकर चौराहा होते हुए स्टेशन रोड तक गयी। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। जुलूस का नेतृत्व कर रहे शिक्षक धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि जब तक सरकार समान काम का समान वेतन नहीं देती, तब तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। विदित हो कि नियोजित शिक्षक अपने मांगों को लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। मौके पर रंधीर कुमार, दीपक कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

You may have missed