January 17, 2026

रंगकर्मी शहीद सफदर हाशमी को समर्पित नुक्कड़ नाट्य महोत्सव का रंगारंग आगाज

खगौल। यशस्वी रंगकर्मी शहीद सफदर हाशमी को समर्पित नुक्कड़ नाट्य महोत्सव का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनिल सुलभ ने अपने संबोधन में सूत्रधार संस्था के 41 वर्ष के सफर की सराहना करते हुए कहा कि नाटक जन अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। संबंधों को मजबूत करता है। आज के माहौल में सूत्रधार का यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने खगौल की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान करते हुए सूत्रधार के आयोजन को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि नाटक समाज का दर्पण है। यह समाज को मानसिक मजबूती प्रदान करता है। सबको सचेत करता है। संस्था के महासचिव नवाब आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत करते किए सूत्रधार के 41 वर्ष एवं लगातार नौवें साल 3 दिवसीय आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन सूत्रधार के निदेशक रंगकर्मी उदय कुमार ने आयोजन के स्वरूप को दर्शकों के समक्ष रखा। प्रस्तुत होने वाले 6 नाटकों के बारे में विस्तार से बताया।
आयोजन के प्रारंभ में सूत्रधार के कलाकारों ने जन गीत होली गीत का गायन कर अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत किया। इसमें परमानंद प्रेमी राजीव रंजन त्रिपाठी, भोला सिंह पल्लवी, शिखा, अनिल सिंह, अंबुज कुमार, वीरेंद्र ओझा आदि शामिल थे। इस अवसर पर नगर परिषद खगौल के पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार, आरती कुमारी, वार्ड सदस्य रीना देवी सहित विनोद शंकर मिश्र, शशि कुमार वर्मा, विजय सिन्हा अनिल कुमार, अंबिका प्रसाद सिन्हा, डॉ विमलेश, प्रसिद्ध यादव, उदय शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

You may have missed