January 17, 2026

PATNA : एनआरसी, एनपीआर व सीएए विरोधी धरना स्थल पर गोलीबारी मामले में दो धराये

फुलवारी शरीफ। ईसापुर के पेट्रोल लाईन के पास चल रहे एनआरसी, एनपीआर व सीएए विरोधी धरना स्थल पर शुक्रवार की देर रात्रि हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने ईसापुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने साथ रहे तीसरे युवक के बारे में भी जानकारी दी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। ईसापुर में जहां गोलीबारी हुई है, उस सड़क से लेकर हर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। सादे लिबास में पुलिस जवान को इलाके में मुस्तैद रखा गया है, जो हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। धरनास्थल के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है और साथ ही इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दिया गया है। थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया कि ईसापुर में धरना स्थल के पास गुजरने वाले सड़क पर गोलीबारी करने वालों में दो युवकों ईसापुर निवासी सौरभ गीरी और राहुल सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग दो मोटरसाइकिल से जा रहे थे लेकिन उनलोगों ने गोली नहीं चलाई है बल्कि उनके साथ रहे ईसापुर निवासी मुकुल ने गोली चलाई थी। पुलिस मुकुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गौरतलब हो की शुक्रवार की देर रात्रि ईसापुर पाइप लाईन के नजदीक सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ चल रहे धरना के 28वें दिन असामाजिक तत्वों ने धरनास्थल के पास वाली सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर अफरा तफरी मचा दिया था। फायरिंग की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था। बाद में सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्र और डीएसपी संजय पांडेय भी थानेदार रफीकुर रहमान के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल किये थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस अधिकरियों को बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार सात की संख्या में बदमाश धरनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर ईसापुर मुख्य रोड के नजदीक अचानक हवाई फायरिंग शुरू करते हुए ईसापुर राय चौक की तरफ फरार हो गए थे।

You may have missed