January 17, 2026

प्रेमालोक मिशन स्कूल में बच्चों ने विभिन्न तरह के वैज्ञानिक मॉडल किये प्रस्तुत

फुलवारी शरीफ। शनिवार को पटना-गया रोड पर स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल, मां शारदापुरम में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फेट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर विज्ञान प्रदर्शनी एवं बिहारी व्यंजन मेला में भाग लिया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सबसे वयोवृद्ध 90 वर्षीय अभिभावक एवं 1957 के पटना विश्वविद्यालय के टॉपर कुमार हरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। निदेशक गुरु प्रेम ने कहा कि प्रेमालोक मिशन शायद भारत का पहला विद्यालय होगा, जिसने बुजुर्गों के सम्मान में किसी बुजुर्ग अभिभावक की तस्वीर विद्यालय के संत गैलरी में लगाया।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई आकर्षक मॉडलों (प्रतिरूपों) को प्रस्तुत किया। जैसे भूकंप अलार्म, ड्रोन, बाईस्कोप विंड मिल, वाटर साइकिल, रॉकेट, फंक्शन आॅफ किडनी, हाइड्रोलिक पावर मशीन, चंद्रयान, फंक्शन आॅफ हर्ट, प्रदूषण नियत्रंण मशीन इत्यादि। इस फेट की खासियत यह थी कि इसमें बिहारी व्यंजनों की छप्पन प्रकार के व्यंजनों को परोसा गया। प्रदर्शनी में बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु अभिभावकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके साथ-साथ आसपास के लोग भी मौजूद थे। बच्चों के वैज्ञानिक प्रतिभा का अवलोकन करते हुए विद्यालय प्रमुख ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं हैं बस उसे अवसर की तलाश होती है। बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने सभी स्टॉलों से बिहारी व्यंजनों को खाकर बच्चों के उत्साह को दुगुना किया।

You may have missed