January 17, 2026

एक नजर में फुलवारी शरीफ की खबरें

प्रेमालोक मिशन स्कूल ने गरीब बच्चों के बीच बांटे वस्त्र
फुलवारी शरीफ। प्रेमालोक मिशन स्कूल मां शारदा पुरम संपतचक बैरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्णपुरा मुशहरी में जरूरतमंदों के बीच विद्यालय के द्वारा वस्त्र वितरण बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय परिवार के इस नेक कार्य के लिए वहां उपस्थित लोगों ने खूब आशीर्वाद दिया और कहा, प्रेमालोक हमारा विद्यालय है जो इतना लोगों का इतना ख्याल रखता है। निदेशक गुरु प्रेम ने कहा कि बच्चे, बीमार, बुजुर्ग, जरूरतमंद एवं प्रकृति की सेवा प्रेमालोक मिशन स्कूल का व्रत है, जिसके लिए विद्यालय परिवार 1990 से कार्यरत है।

सोरंगपुर से पांच लीटर देशी शराब के साथ धराया धंधेबाज
फुलवारी शरीफ। जानीपुर थाना की पुलिस ने सोरंगपुर से एक धंधेबाज को पांच लीटर दारु के साथ पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में धंधेबाज मुकेश मांझी ने बताया कि वह यहां से दारु बेचने के लिए ले जा रहा था। थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

स्लम बच्चों के संगुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर ने मनाया स्थापना दिवस


फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को पुलिस कॉलोनी अनीसाबाद में स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस सह वैलेंटाइन्स डे पहाड़पुर स्लम के बच्चो के संग बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मिस उषा कुमारी के साथ प्रिंसिपल मिस अंकिता कुमारी, स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारियों के साथ समारोह में मौजूद रही। समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के साथ केक काटकर की गई। स्कूली छात्रों द्वारा नृत्य, गायन, नाटक जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

You may have missed