झुलसकर मरी चांदमुनी देवी के परिजनों से मिले भाजपा नेता, पीड़ित परिवार के मदद की मांग की
दानापुर। शुक्रवार को छोटा काशिमचक गांव में आगलगी की घटना में झुलसकर मरी मृतका चांदमुनी देवी के परिजनों से मिलकर भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने पीड़ित परिवार को सहानुभूति देते हुए सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार के मदद की मांग की। मालूम हो कि बीती रात्रि पीड़ित परिवार के झोपड़ीनुमा घर में दीये से लगी आग के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। इस घटना में घर मालिक अजीत राय की 35 वर्षीय पत्नी चांदमुनी देवी की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घर मालिक अजीत राय भी झुलस कर घायल हो गए। उनका हाथ बुरी तरह जल गया। इस दौरान घर में सो रहे बच्चो को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। इस अगलगी में घर के सारे सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान और राशन कार्ड देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से की है। इस दौरान श्री यादव के साथ लाल साहब चंद्रवंशी, हरिद्वार राय, रविशंकर यादव, नीरज सिंह, उपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।


