होली पर पटना और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। होली के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिबकी-जबलपुर के रास्ते पटना और पुणे के बीच गाड़ी सं. 03253/03254 पटना-पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 03253 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन 05 मार्च एवं 12 मार्च (गुरूवार) को पटना से 10 बजे खुलकर 10.40 बजे आरा, 11.40 बजे बक्सर, 13.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03254 पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन 06 एवं 13 मार्च (शुक्रवार) को पुणे से 20.45 बजे खुलकर रविवार को 02.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.10 बजे बक्सर, 05.35 बजे आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 07.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के 09, स्लीपर क्लास के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।


