वीआईपी पटना में निकालेगा मोटरसाइकिल जुलूस यात्रा
पटना। आगामी 06 मार्च को अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी द्वारा पटना में विशाल मोटरसाइकिल जुलुस यात्रा निकाला जाएगा। साथ ही इस अवसर पर पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में कही। सहनी ने पार्टी द्वारा यात्रा की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रधान कार्यालय में बैठक की, जिसमें विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सहनी ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलुस यात्रा मिलर हाई स्कूल से आरंभ होकर दानापुर में विशाल जनसभा के साथ संपन्न होगी। इस दौरान यात्रा आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, गोलघर, राजपुर पुल तथा दीघा होकर गुजरेगी। यात्रा में बिहार के कोने-कोने से लोग हजारों मोटरसाइकिल के साथ शामिल होंगे।


