December 3, 2025

पटना में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, नशे के ओवरडोज की आशंका से मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित चित्रकूट नगर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान चित्रकूट नगर रोड नंबर-4 निवासी अमन कुमार (22) के रूप में की गई है, जो स्थानीय निवासी अनिल राय का पुत्र था। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शव की जांच में शरीर पर किसी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की पैंट की जेब से नशीली पदार्थ भी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज से हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां मौके पर पहुंचीं और बेटे का शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, अमन कुमार लंबे समय से नशे की लत का शिकार था और इसी कारण उसका परिवार काफी परेशान रहता था। मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि मृतक का गलत संगति में उठना-बैठना था और वह अक्सर देर रात तक बाहर घूमता रहता था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में अमन के पिता अनिल राय की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वह हत्या भी अमन की नशे की लत और उससे जुड़े आपसी विवादों के चलते हुई थी। ऐसे में अमन की मौत को लेकर इलाके में फिर से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला नशे के ओवरडोज से हुई मौत का प्रतीत होता है, लेकिन हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना से चित्रकूट नगर इलाके में एक बार फिर नशे के बढ़ते चलन और उससे जुड़ी समस्याओं को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की है।

You may have missed