January 17, 2026

आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का महाधरना कल

पटना। बिहार कांग्रेस की ओर से भाजपा और आरएसएस के आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ कल गर्दनीबाग में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जाएगा। बिहार कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार ने कहा कि धरना में अनुसूचित जाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, अतिपिछड़ा वर्ग विभाग के साथ-साथ संपूर्ण कांग्रेस एवं पार्टी की सभी इकाई इस आंदोलन में शामिल रहेंगे। श्री राजेश ने कहा कि राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी वंचित वर्गों के आरक्षण एवं उनके हक-हुकूक की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि यह आंदोलन देश भर में कांग्रेस के नेतृत्व में किया जा रहा है। महाधरना को सफल बनाने के लिए सदाकत आश्रम पटना में हुई बैठक में पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष अजय यादव, अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष भाई कुंदन गुप्ता, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू, पंकज यादव, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed