रानीतालाब में मुखिया पति सहित तीन को गोली लगी, स्टेडियम में अपराधियों ने घुसकर तबातोड़ गोलियां चलाईं
बिक्रम। रानीतालाब थाना से ठीक 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने गए सैदाबाद कनपा मुखिया पति सह समाजसेवी अंजनी कुमार सिंह पर बीती रात अपराधियों ने तबातोड़ गोलियां चलाई जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके पैर में दो एवं हाथ में दो गोलियां लगने की बात कही गई है। इस दौरान कुशवाहा कनपा निवासी धर्मेन्द्र और राजा भी गोली लगने से जख्मी बताए जाते हैं। सभी जख्मी लोग पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उक्त संबंध में रानीतालाब थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। घायलों का बयान लेने के लिए पुलिस पटना के लिए निकल गई है। बहरहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच कारतूस का खोखा एक मैगजीन और एक बाइक बरामद की है। वहीं अंजनी कुमार द्वारा गोली लगने के ठीक बाद का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कई बाहुबलियों के इशारे पर गोली चलवाने की बात कही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।


