पुलवामा के शहीदों को जविपा ने दी श्रद्धांजलि
पटना। पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर जनतांत्रिक विकास पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह, छात्र परिषद प्रदेश अध्यक्ष आयुष, प्रवक्ता संजय मिश्रा, राजा चंद्रवंशी, अविनाश सिंह, सौरव कुमार, नीरज यादव, ऋषभ पटेल, रणवीर सिंह, सम्रित, अभिजीत, सम्राट, राशिद, विकास, मधुकर, आलोक, जय निवास, विवेक समेत अन्य लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। मौके पर संजय मंडल ने कहा कि देश की सेवा व राष्ट्र सुरक्षा के प्रति समर्पित भारतीय सेना के जवान राष्ट्र भक्ति का अप्रतिम उदाहरण हैं। मातृभूमि रक्षार्थ आपका बलिदान महानतम है। उन्होंने कहा कि देश के जवानों की शहादत राजनीति का विषय नहीं है। यह देश और देश का जर्रा-जर्रा अपने सपूतों का ऋणी है।


