स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का संदेश मिलेगा तो आने वाली पीढ़ियां जागरूक बनेगी : आनंद माधव
भागलपुर/पटना। शैल प्रद्युम्न सोसाइटी फॉर डेवलेपमेंट एण्ड चेंज द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान आज सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा, कमरगंज एवं मसदी पंचायत के दस स्कूलों, प्राथमिक विद्यालय मधुसूदनपुर, नवटोलिया, सुलतानगंज, कुमैठा पंचायत, आदर्श राजकीय उच्च विद्यालय, नयागॉंव, कुमैठा, मध्य विधालय, कमरगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरगंज, प्राथमिक विद्यालय , कुशाही, मध्य विद्यालय, जहॉंगीरा, प्राथमिक विद्यालय, जहॉंगीरा (पूरब), प्राथमिक विधालय, मसदी (पश्चिम), मध्य विद्यालय, मसदी पूरब एवं प्राथमिक विद्यालय, विनोबा नगर, मसदी में पहुँचा। इस अभियान के दौरान बच्चों से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का संदेश देने से आने वाली पीढ़ियां जागरूक होंगी। बच्चें समाज में सार्थक और सकारात्मक संदेश देंगे जिससे समाज भी आवश्यक स्वच्छता पर काम करेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता के लिए अपने अनुयायियों को संदेश देने के लिए हर वो कार्य किया जिससे समाजिक जागरूकता को बल मिले और हमारा दायित्व बनता है कि हम उनके संदेश को लेकर अपने क्षेत्र सहित पूरे राज्य में पुनः मजबूती से संप्रेषित करें।इस अवसर पर सुलतानगंज जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल ने कहा कि बच्चों के लिये यह आवश्यक है कि साफ साफाई बनाये रखें। स्वच्छ बिहैर, स्वस्थ बिहार हर बच्चे का स्वप्न होना चाहिये।आओ हम सब मिलकर इस सपनें को साकार करें। स्वच्छता के प्रतीक के रूप में आनन्द माधव एवं आशा जयसवाल नें बच्चों के बीच डिटॉल साबुन भी बॉंटा। अभियान में अनिल वर्मा, प्रमेंद्र कुमार, रमेश सिंह एवं आशोक दास भी साथ रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी वंदना कुमारी, रामनंदन जी, राजेश कुमार, पप्पू तॉंती, शिव कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार झा एवं चतुर कुमार गुप्ता ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यकर्म से जहॉं बच्चों को शिक्षा मिलती है वहीं विद्यालय प्रशासन का मनोबल बढ़ता है।


