January 17, 2026

पटना डीएम ने लिया ईवीएम वेयर हाउस का जायजा, इस माह बनकर हो जाएगा तैयार

फुलवारी शरीफ। पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में ईवीएम वेयरहाउस के बाहरी परिसर के सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस भवन में 21 हजार ईवीएम व वीवीपैट रखे जाने की व्यवस्था किया जा रहा है। जिसमें पटना जिला अंतर्गत 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा, 179-बाढ़, 180-बख्तियारपुर, 181-दीघा, 182-बांकीपुर, 183-कुम्हरार, 184-पटना साहिब, 185-फतुहा, 186-दानापुर, 187-मनेर, 188-फुलवारीशरीफ (अजा), 189-मसौढ़ी (अजा), 190-पालीगंज, 191-बिक्रम के ईवीएम व वीवीपैट रखा जायेगा।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह वेयरहाउस फरवरी 2020 के अंत तक पूर्णरूपेण तैयार हो जायेगा। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार रवि के साथ अपर समाहर्ता विभागीय जांच-सह-ईवीएम वेयरहाउस इंचार्ज कपिलेश्वर मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर तनय सुल्तानिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय, प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी शरीफ, अंचलाधिकारी फुलवारी शरीफ कुमार कुंदन लाल सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

You may have missed