फुलवारीशरीफ में सुबह-सुबह दो जगहों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, मची सनसनी, पुलिस के इकबाल पर उठे सवाल

  • बेऊर में स्वयंवर उत्सव हॉल के मालिक को गोलियों से छलनी किया
  • फुलवारी में जमीन वह संपत्ति विवाद में एक शख्स को गोली मार दी

फुलवारीशरीफ, (अजित)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में सोमवार सुबह ताबड़तोड़ दो अलग-अलग गोलीकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पहली वारदात बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर स्थित स्वयंवर उत्सव हॉल के पास हुई, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हॉल के मालिक संजय यादव को गोलियों से छलनी कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस वारदात की तफ्तीश में ही जुटी थी कि तभी कुछ ही घंटों बाद फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के इमारत शरिया के सामने एक और गोलीबारी की घटना ने सबको चौंका दिया। यहां खलीलपुरा निवासी 55 वर्षीय अनवर मियां को बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक से दो गोलियां मार दीं। गोली लगते ही उनकी बाइक एक टेंपो से टकरा गई और वह अपने भतीजे सिम्मो के साथ सड़क पर गिर पड़े। घायल अनवर मियां को आनन-फानन में एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पीछा करते हुए बेहद नजदीक से गोली चलाई और फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि जहां वारदात हुई, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट है, जहां 24 घंटे पुलिस और ट्रैफिक जवानों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद अपराधी आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी में चाचा अनवार को गोली लगी है, भतीजा सुरक्षित है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनवर मियां हाल ही में जेल से छूटकर आए थे और उनका पारिवारिक जमीन विवाद चल रहा है। पूर्व में भी वे विवादों में रह चुके हैं। कुछ घंटे के भीतर दो-दो खूनी वारदातों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है, अपराधी बेलगाम होकर तांडव मचा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई देखती रह गयी।

You may have missed