January 28, 2026

पीएम मोदी ने जो कहा, उसे करके भी दिखाया : प्रभाकर मिश्र

  • प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से किया था आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का एलान
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में सातवें आसमान पर है सेना की बुलंदी

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करके भी दिखाते हैं। यही वजह है कि देश में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी काफी विश्वसनीयता है। बीजेपी प्रवक्ता ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की धरती से ऐलान किया था कि पहलगाम के गुनहगारों को इतनी बड़ी सजा मिलेगी, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। पीएम मोदी ने जैसा कहा था, वैसा ही किया। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इससे आतंकियों का आका सदमे में है। भारतीय सेना ने आतंकियों और उसके घर में वार कर उसकी कमर तोड़ दी है। भारतीय सेना की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं। यह नया भारत है, जो और नया भारत ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं के हौसले सातवें आसमान पर है। वे दुश्मनों के हर नापाक इरादों को सख्ती के साथ जवाब देने में सक्षम हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई में उसे दशकों लग जाएंगे। भारत के करारा जवाब के बाद अब पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों भारत भेजने का हिम्मत नहीं करेगा और करेगा, तो उसे क्या खामियाजा भुगतना पड़ेगा, इसका अनुमान उसे हो गया है। भारतीय सेना हमेशा अगले मिशन के लिए तैयार है।

You may have missed